
Related Stories
May 22, 2025
बुलंदशहर के अनूपशहर में दबंगों की दबंगई का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक को तीन मंजिला मकान से लटकाकर बेरहमी से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पीड़ित युवक मुकेश का कहना है कि उसने थाने में FIR दर्ज कराने के लिए कई बार चक्कर लगाए, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
पीड़ित की पत्नी रूबी ने आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी और एसओ से न्याय की गुहार लगाई।
अनूपशहर के सीओ ने बताया कि मामला संज्ञान में है। पीड़ित पक्ष थाने पहुंचा था, जिस पर एसओ को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
फिलहाल पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले को लेकर सोशल मीडिया पर भी गुस्सा देखा जा रहा है और लोग कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।