
जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के गांव मंसूरपुर में स्थित अधिवक्ता मोहित त्यागी के कृषि फार्म का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों के सामान पर हाथ साफ कर दिया।
मोहल्ला तगा सराय निवासी अधिवक्ता मोहित त्यागी के अनुसार, 16 मार्च की रात करीब 8 बजे वह अपने कृषि फार्म से घर लौटे थे। अगले दिन सुबह 10 बजे जब वे पहुंचे तो गेट खुला मिला और भीतर चोरी का पता चला। चोर लोहे के दो गेट, चारा काटने की बिजली मशीन, चारपाई, लोहे की सीढ़ी, स्प्रे मशीन, लोहे का तखत, मेज, बड़ा कूलर और पंखा समेत लाखों का सामान लेकर फरार हो गए।
घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके का मुआयना किया और एसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और चोरों की तलाश में जुटी हुई है।