
हापुड़ के कनिया फार्म में दो विशालकाय अजगर निकलने से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया।
देखने वालों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। कनिया निवासी राम शर्मा ने बताया कि जब वह सुबह हापुड़ में अपने काम पर जा रहे थे, तभी उन्होंने करीब 20 फीट लंबे दो अजगर देखे।
ऐसी घटनाएं वन्यजीवों के प्राकृतिक आवास में बदलाव या बढ़ती इंसानी गतिविधियों के कारण हो सकती हैं। अगर अजगर अब भी वहां मौजूद हैं, तो वन विभाग को तुरंत सूचित करना चाहिए
[banner id="981"]