
Related Stories
April 3, 2025
गढ़मुक्तेश्वर। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गांव अठसैनी में देर रात एक महिला की तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला सड़क पार कर रही थी, तभी एक अनियंत्रित तेज रफ्तार वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है। वहीं, हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई।