
हापुड़ में नेशनल मिशन ऑन नैचुरल फार्मिंग योजना की कार्ययोजना को मिली स्वीकृति
हापुड़, 12 मार्च 2024: आज जिलाधिकारी श्रीमती प्रेरणा शर्मा की अध्यक्षता में नेशनल मिशन ऑन नैचुरल फार्मिंग योजना के तहत जनपद स्तरीय समिति की बैठक जिलाधिकारी कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में जिला विकास अधिकारी श्री देवेन्द्र प्रताप, परियोजना अधिकारी डीआरडीए, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक (केनरा बैंक), सहायक आयुक्त एवं निबंधक सहकारिता, जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी सहित अन्य समिति सदस्यों ने भाग लिया।
बैठक में उप कृषि निदेशक, हापुड़ द्वारा समिति के समक्ष प्राकृतिक खेती की योजना की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की गई। इसके अंतर्गत दो वर्षीय कार्ययोजना को मंजूरी देने का प्रस्ताव रखा गया, जिसे समिति के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से स्वीकृति दी।
इस योजना के तहत कृषि में रासायनिक उर्वरकों और कीटनाशकों के उपयोग को कम करने, जैविक खाद व प्राकृतिक संसाधनों से खेती को बढ़ावा देने, किसानों को जागरूक करने और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने पर विशेष बल दिया जाएगा।
बैठक के अंत में जिला कृषि अधिकारी, हापुड़ ने समिति के सदस्यों का आभार व्यक्त किया और जिलाधिकारी महोदया की अनुमति के बाद बैठक का विधिवत समापन किया गया।