
क्षय रोग स्क्रीनिंग शिविर आयोजित
हापुड़, 12 मार्च 2025: मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील कुमार त्यागी के निर्देशन एवं जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. राजेश सिंह के नेतृत्व में छीजारसी टोल प्लाजा पर स्वास्थ्य विभाग के क्षय रोग विभाग द्वारा स्क्रीनिंग शिविर आयोजित किया गया।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ब्लड प्रेशर एवं मधुमेह की जांच के साथ-साथ टीबी स्क्रीनिंग की। शिविर में जिला पीपीएम समन्वयक सुशील चौधरी ने टोलकर्मियों को टीबी के लक्षणों एवं उपचार के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम में बताया गया कि दो सप्ताह से अधिक खांसी, बुखार, बलगम में खून आना, छाती में दर्द, वजन घटना, रात में पसीना आना और शरीर में गांठें बनना टीबी के प्रमुख लक्षण हो सकते हैं। इसके निदान और उपचार के लिए सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेने का आग्रह किया गया।
कार्यक्रम में क्यूब हाइवे की क्यूब रूट्स फाउंडेशन का सहयोग रहा। शिविर में अनिल कुमार शर्मा (प्रोजेक्ट हेड), रूपेश कुमार (टोल मैनेजर), राजकुमार यादव (आईटी टोल मैनेजर), राजेश कुमार (अकाउंट हेड), लवकुश (HR), अमित गौड़ (प्रोजेक्ट मैनेजर- एसकेएम), दीपक कुमार (वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक, स्वास्थ्य विभाग) सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे।