होली के मद्देनजर अवैध शराब तस्कर सक्रिय, बहादुरगढ़ पुलिस ने तीन तस्करों को किया गिरफ्तार

होली के मद्देनजर अवैध शराब तस्कर सक्रिय, बहादुरगढ़ पुलिस ने तीन तस्करों को किया गिरफ्तार
हापुड़। होली के पर्व पर शराब की बढ़ती मांग को देखते हुए अवैध शराब तस्करों ने अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं। लेकिन हापुड़ पुलिस भी सतर्क हो गई है और लगातार अवैध शराब के कारोबार पर नकेल कसने के लिए अभियान चला रही है।
इसी क्रम में थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार किए गए तस्करों के कब्जे से 61 पव्वे अवैध देशी शराब बरामद की गई है। बरामद की गई शराब पर दिलदार और मिस इंडिया मार्का लेबल लगा हुआ है।
पकड़े गए आरोपी और बरामदगी
पुलिस ने तीनों आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गांव पलवाड़ा निवासी फरमान, गांव सेहत निवासी जोगिंदर और लवकुश के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उन्हें न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है।
बारकोड से खुल सकता है बड़ा राज
सूत्रों के अनुसार, पुलिस यदि चाहें तो बरामद शराब की बोतलों पर लगे बारकोड को स्कैन कर यह पता लगा सकती है कि आखिर यह शराब कहां से खरीदी गई थी और कौन इसके पीछे मुख्य सप्लायर है। इससे शराब के पूरे तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश हो सकता है।
होली के अवसर पर शराब तस्कर हो जाते हैं सक्रिय
गौरतलब है कि होली के पर्व के दौरान शराब की मांग काफी बढ़ जाती है, जिसे देखते हुए शराब तस्कर अपनी गतिविधियों को तेज कर देते हैं। वे कम दामों पर हरियाणा, उत्तराखंड और अन्य राज्यों से शराब तस्करी कर जिले में बेचने का प्रयास करते हैं। हालांकि पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाकर इन पर शिकंजा कसा जा रहा है।
पुलिस की सख्ती जारी
थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब के कारोबार पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए लगातार अभियान चलाए जाएंगे। यदि कोई व्यक्ति शराब तस्करी या अवैध बिक्री में लिप्त पाया गया तो उसके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज
फिलहाल पुलिस ने फरमान, जोगिंदर और लवकुश के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और बरामद शराब को कब्जे में लेकर मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपी यह शराब किससे खरीदकर लाते थे और कहां-कहां सप्लाई करते थे।