

जनपद हापुड़: थाना हापुड़ देहात पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय शराब तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के दो शातिर सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 19 पेटी अवैध शराब, ब्रांडेड कंपनी के बोतल/पव्वे के ढक्कन, सील मार्क और स्टीकर बरामद किए हैं। बरामद शराब की अनुमानित कीमत करीब दो लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी चंडीगढ़ से सस्ती शराब लाकर उसे ब्रांडेड कंपनी की खाली बोतलों और पव्वों में रिफिल कर अधिक कीमतों पर बेचकर मुनाफा कमाते थे। यह शराब एनसीआर के विभिन्न जनपदों में सप्लाई की जाती थी। आरोपी बड़े-बड़े ट्रैवल बैग और खाली कट्टों में शराब को छिपाकर बसों के माध्यम से लाते थे ताकि पुलिस को शक न हो।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम योगेश पुत्र शिव कुमार गुप्ता निवासी साबुन गोदाम के पास, बागपत रोड, थाना टीपी नगर, जनपद मेरठ और दिनेश पुत्र किशन लाल निवासी गोपाल रोड, गली नंबर-2, रिठानी, थाना परतापुर, जनपद मेरठ हैं।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और यह जांच कर रही है कि अब तक किन-किन स्थानों पर इस तरह की नकली ब्रांडेड शराब बेची गई है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस गिरोह के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।
इस सफल कार्रवाई पर पुलिस अधीक्षक ने थाना हापुड़ देहात पुलिस और स्वाट टीम को बधाई दी है। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सके।