
बुलंदशहर में आज न्यायालय भवन का (वर्चुअल ) ई-लोकार्पण किया।
इलाहाबाद हाई कोर्ट के प्रशासनिक जस्टिस जेजे मुनीर ने जिलान्यायाधीश के साथ हवन करने के बाद फीता काटकर किया उद्घाटन।
बुलंदशहर में न्यायिक व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए बुधवार की शाम इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस न्यायमूर्ति श्री अरुण भंसाली ने न्यायालय परिसर में नवनिर्मित न्यायालय भवन का ई- लोकार्पण किया।
वही इस मौके पर पहुंचे इलाहाबाद उच्च न्यायालय के प्रशासनिक न्यायाधीश श्री जेजे मुनीर और जनपद न्यायाधीश मंजीत सिंह शयौरण ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर न्यायालय भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया।
[banner id="981"]