
घर से निकले युवक की गला रेत कर हत्या
हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आनंद बिहार कालोनी के इलाके में रविवार
की सुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक की गला रेत कर हत्या की गई थी। मृतक की पहचान हापुड़ के मौहल्ला शिवगढ़ी के अंकित कुमार के रुप में की गई है। पुलिस ने अंकित का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अंकित की निर्मम हत्या की खबर इलाके में तेजी के साथ फैल गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्र हुए।
पुलिस कप्तान का कथनः
पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानेन्जय सिंह ने बताया कि मृतक अंकित कुमार की गला रेत कर हत्या की गई है। अंकित शनिवार की रात को घर से मोबाइल पर बात करते हुए निकला था, जिसका शव रविवार की सुबह आनंद विहार में पड़ा हुआ मिला। मृतक शिवगढ़ी हापुड़ का रहने वाला था। फोरेंसिक व स्वाट टीम तथा पुलिस जांच में जुटी है और घटना का शीघ्र अनावरण किया जाएगा।
[banner id="981"]