
सड़क पार कर रहे ट्रक चालक की हादसे में मौत
जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर गांव
सबली अंडरपास के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से ट्रक चालक की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचे जिसने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। मृतक की पहचान कर परिजनों को मामले से अवगत कराया। मृतक की पहचान राजस्थान निवासी विजय सिंह पुत्र राम जी लाल के रूप में हुई है।
जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनेष प्रताप सिंह ने बताया कि शनिवार की रात को विजय सिंह ट्रक लेकर मुरादाबाद की तरफ से दिल्ली की ओर जा रहे थे। कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर स्थित गांव सबली अंडर पास के पास पहुंचने पर चालक ने ट्रक रोक लिया। ट्रक चालक बाल्टी लेकर सड़क पार कर रहा था। इसी बीच वहां से गुजर रहे अन्य वाहन की चपेट में आने से ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी सूचना पुलिस को मिली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
[banner id="981"]