
जनपद के बंदियों को जिला कारागार नोएडा स्थानांतरित करने का वकीलों ने किया विरोध
हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ के अधिवक्ताओं ने शनिवार को हापुड़ सदर
विधायक विजयपाल आढ़ती को एक ज्ञापन सोपा और मांग की कि जनपद हापुड़ के बंदियों को जिला कारागार नोएडा में न रखकर जिला गाजियाबाद डासना कारागार में ही निरुद्ध किया जाए। जनपद हापुड़ में भी कारागार का निर्माण पूरा होने वाला है। जब तक निर्माण कार्य पूरा नहीं हो जाता तब तक गाजियाबाद में ही जिला कारागार में बंदियों को निरुद्ध किया जाए।
हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ के अध्यक्ष एडवोकेट संजय कंसल ने बताया कि सन 2022 में जनपद हापुड़ के कैदियों को जिला कारागार डासना जिला गाजियाबाद से जिला कारागार नोएडा में स्थानांतरित करते हुए शासन आदेश जारी हुआ था। उस समय जिला कारागार डासना जिला गाजियाबाद में तगभग 5500 बंदी निरुद्ध थे और जनपद हापुड़ में कारागार का निर्माण भी उस समय अनिश्चित था लेकिन वर्तमान में जिता कारागार डासना जिला गाजियाबाद में लगभग चार हजार बंदी निरुद्ध है और जनपद हापुड़ में भी जिला कारागार का निर्माण शीघ्र ही पूरा होने जा रहा है। ऐसे में जनपद हापुड़ के बंदियों को कारागार का निर्माण पूरा होने तक जिला कारागार डासना जिला गाजियाबाद में ही निरुद्ध किया जाए।
वहीं हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ के सचिव एडवोकेट वीरेंद्र सिंह सैनी ने बताया कि जिला न्यायालय हापुड़ से जिता कारागार डासना जिला गाजियाबाद की दूरी करीब 25 किलोमीटर है जबकि नोएडा जिला कारागार की दूरी लगभग 70 किलोमीटर है जिससे जनपद हापुड़ के बंदियों को नोएडा से, हापुड़ न्यायालय में ताने में अधिक दूरी, जाम और असुरक्षा का सामना करना पड़ेगा। साथ ही सरकारी धन का भी अपव्यय होगा। बंदियों के परिजनों और अधिवक्ताओं को मुलाकात करने में परेशानी होगी जबकि जनपद हापुड़ में कारागार का निर्माण पूर्ण होने जा रहा है और शासन आदेश 2022 के बाद आज की स्थिति वर्तमान में बदत चुकी है। ऐसे में बंदियों को नोएडा स्थानांतरित किया जाना जनहित में नहीं है। इस दौरान सदर विधायक विजयपाल को अपनी मांग के समर्थन में ज्ञापन दिया। ज्ञापन देने वाले में राजकुमार शर्मा, संदीप त्यागी, आबिद नवी, मुकुल चौधरी, फैजल, संजीव गांधी आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।
[banner id="981"]