
घर में घुसकर पति-पत्नी पर हमला करने के मामले में चार पर मुकदमा
जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र के गांव पिपलेड़ा में बच्चों के विवाद में कुछ लोगों ने घर में घुसकर पति-पत्नी पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पति की तहरीर पर पुलिस ने एक महिला समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव पिपलेड़ा निवासी मेहंदीहसन ने बताया कि वह मूल रूप से गांव हुसैनी शरीफ जिला पूर्वी चंपारण बिहार का रहने वाला है। वह अपने परिवार के साथ पिपलेड़ा के मुगल गार्डन मोहल्ले में रह रहा है। 25 फरवरी की रात लगभग 8:30 बजे पड़ोसी कासिद व उसके बच्चों में कहासुनी हो गई जिसके बाद गाली गलौज हुई थी। कासिद से अपने बच्चों को समझाने की बात की जिस पर वह अपने साथी डॉक्टर फिरोज व मोहम्मद कुर्बान को लेकर घर में आ गया। इस दौरान आरोपी कासिद, कयामुद्दीन, मनव्वर अंसारी व सहजादी खातून ने लाठी-डंडों से उन पर व उसकी गर्भवती पत्नी पर हमला कर दिया। हमले में वह उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए जिसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी और घायलों को अस्पताल में भेज कर मेडिकल कराया।
[banner id="981"]