
भाकियू की बैठक में उठी किसानों की समस्याएं
भारतीय किसान यूनियन की बैठक ग्राम हरसिंहपुर में हुई जिसमें युवा प्रदेश
उपाध्यक्ष एकलव्य सिंह सहारा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। बैठक के संचालक परमजीत सिंह अटोला रहे और संगठन विस्तार कार्यक्रम के बाद ग्रामीणों ने बिजली विभाग द्वारा की जा रही मनमानी और बृजनाथपुर सुगरमिल के गन्ना भुक्तान को लेकर वार्ता की, जिसमें पिछले कई वर्षों से बिजली विभाग और सुगरमिल वालों द्वारा सिर्फ आश्वासन ही दिया जा रहा है।
एकलव्य ने कहा कि आप संगठन को मजबूत करने के लिए इसी तरह काम करते रहें. शीर्ष नेतृत्व से वार्ता कर इन दोनों मुद्दों पर बड़ा संघर्ष किया जायेगा आप संघर्ष की तैयारी करो। इस कार्यक्रम के दौरान जगवीर प्रधान, अमित चौधरी, अनिल चौधरी, पिंटू सैनी, अखिल चौधरी, राकेश चौधरी आदि उपस्थित रहे।
[banner id="981"]