
जलाभिषेक के लिए उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
A crowd of devotees gathered for Jalabhishek
हापुड़ के श्रद्धालुओं ने बुधवार को महाशिवरात्रि पर्व आदर और श्रद्धा के साथ मनाया और पुलिस व प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा।
महाशिवरात्रि पर्व पर श्रद्धालुओं ने बृजघाट गंगा तट पर खान किया और बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं ने अपने-अपने घरों पर महाकुम्भ से लाए गए जल के मिश्रण से स्रान किया और व्रत रखा। श्रद्धालु पूजन सामग्री तथा दूध मिश्रित जल के साथ देवालयों की ओर उमड़ पड़े और गढ़मुक्तेश्वर के मुक्तेश्वर महादेव, कल्याणेश्वर महादेव, दत्तियाना के भूतों वाला मंदिर, गांव छपकौली के श्री श्यामेश्वर महादेव मंदिर, सबली के प्राचीन शिव मंदिर तथा गांव दहपा के शिव मंदिर में भोले का जलाभिषेक किया। श्रद्धालुओं का ऐसा सैलाब उमड़ पड़ा कि पंक्ति में लगे श्रद्धालुओं को अपनी बारी का घंटों इंतजार करना पड़ा।
इसके अतिरिक्त हरिद्वार व बृजघाट से गंगा जल लेकर आए कांवड़ियों ने भी बड़े ही आदर के साथ महादेव का जलाभिषेक किया। जनपद की जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा व पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानेन्जय सिंह ने मंदिरों का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
[banner id="981"]