
आर्य समाज में आयोजित यज्ञ में आहुतियां डाली
Offered sacrifices in the yagya organized by Arya Samaj
आर्य समाज हापुड़ में ज्ञान ज्योति पर्व के अंतर्गत आज प्रातःकालीन सत्र का
आयोजन भक्तिभाव एवं आध्यात्मिक ऊर्जा के साथ संपन्न हुआ। यज्ञ के यज्ञमान दंपत्ति श्रीमती एवं श्री पवन आर्य, श्रीमती एवं श्री संदीप आर्य तथा श्रीमती एवं श्री सुधीर कसाना न अपने परिवार सहित यज्ञ में आहुति प्रदान कर विश्व कल्याण की कामना की कामना की।
भजन संध्या में प्रसिद्ध गायक विवेक पथिक ने भक्तों को भाव-विभोर कर दिया।
इसके पश्चात स्वामी जी ने कहा कि भगवान के दर्शन बुद्धि के माध्यम से होते हैं, क्योंकि इस सृष्टि के कण-कण में परमेश्वर की सत्ता समाहित है।
कार्यक्रम के दौरान महिला प्रधान श्रीमती वीणा आर्य ने कहा कि यह आर्य पर्व न केवल हमारे जीवन में नई ऊर्जा का विकास करता है, बल्कि समाज में भी सकारात्मकता और आध्यात्मिक चेतना का संचार करता है। कार्यक्रम में सचिन ढाका, वेद प्रकाश सैनी, दिनेश उमेश, सुदर्शन कंसल, सुषमा आर्य, यशवर्धन, सरोज सिसोदिया, शीतल आर्या, प्रमिला आर्या आदि उपस्थित थे।
[banner id="981"]