
हापुड के गांव उहाना में रामायण को लेकर ग्रामीणो में दिखा गजब का उत्साह
There was great enthusiasm among the villagers about Ramayana in Uchana village of Hapur
हापुड़ विधान सभा क्षेत्र के गांव उहाना में रामायण को लेकर ग्रामीणो में
गजब का उत्साह दिखा। महिलाए व पुरूष रामायण पाने के लिए उत्तावले नजर आए। “घर-घर रामायण” अभियान के अंतर्गत हापुड़ विधानसभा के डाहना गांव में भी श्री रामचरितमानस का मंगलवार को सांसद अरूण गोविल ने निःशुल्क वितरण किया। सांसद ने कहा कि सभी ग्रामवासी रामायण से शिक्षा ग्रहण करें और उसका अध्ययन करें साथ ही अन्य को प्रेरित करें। इस अवसर पर भाजपाई व ग्रामीण उपस्थित थे।
[banner id="981"]