
किशोरी का अपहरण, अनहोनी की आशंका, मुकदमा दर्ज
Teenage girl kidnapped, fear of something untoward happening, FIR lodged
जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 14 वर्षीय
किशोरी लापता है। परिजनों ने अपहरण कर हत्या की आशंका जताते हुए थाने में तहरीर दी जिसके बाद पुलिस ने मामले में नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस किशोरी को तलाश रही है।
देहात क्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति ने बताया कि 22 फरवरी को उसकी 14 साल की बेटी संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गई थी। मामले की जानकारी पर पीड़िता के परिजनों ने पुत्री की तलाश शुरू की लेकिन संभावित स्थानों पर तलाशने के बाद भी पुत्री का पता नहीं लगा। तलाश के दौरान पता चला कि गांव ट्याला का बबलू व मनीष पुत्री का अपहरण कर फरार हो गए हैं। आशंका है कि आरोपियों ने उसकी बेटी की हत्या कर दी है। उन्होंने आशंका जताते हुए थाने में तहरीर दी जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
[banner id="981"]