
हापुड़ की प्रेरणा कैंटीन से खरीदें हर्बल गुलाल
Buy herbal gulal from Prerna Canteen of Hapur
हापुड के मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम ने होली पर्व पर प्राकृतिक व
हर्बल रंगों से मनाने की अपील की है। ये हर्बल रंग राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत संचालित स्वयं सहायता समूह द्वारा बनाए गए है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत संचालित स्वयं सहायता समूह की दीदियों द्वारा होली पर प्राकृतिक तरीकों से हर्बल गुलाल बनाए गए हैं। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा स्वयं सहायता समूह की दीदियों को इसके लिए बधाई दी है तथा उनसे हर्बल गुलाल भी क्रय किए गए हैं। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि यह गुलाल पूर्णतः ऑर्गेनिक व बिना केमिकल से बनाए गए हैं जो की हस्त निर्मित भी है जो भी व्यक्ति इन गुलाल को क्रय करना चाहता है वह विकास भवन में संचालित प्रेरणा कैंटीन से इन रंगों को खरीद भी सकता है।
[banner id="981"]