मेरठ में विश्व जैव विविधता के अवसर पर वन विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
Various programs organized by Forest Department on the occasion of World Biodiversity in Meerut
मेरठ 22 मई। प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग मेरठ द्वारा आज अर्न्तराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया। विभागीय अधिकारियों के अनुसार
संयुक्त अर्न्तराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस महासभा द्वारा द्वारा जैव विविधता की रक्षा के लिए इसे खतरा पैदा करने वाली गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु 22 मई को अर्न्तराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस का आयोजन किया जाता है । मेरठ में भी आज एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डीएफओ राजेश कुमार ने कहा कि जैव विविधता दो शब्दों से मिलकर बना है-जैव अर्थात जीवन तथा विविधता अर्थात विभिन्नता । अतः जैव विविधता का अर्थ पृथ्वी पर पाये जाने वाले जीवनधारियों के बीच पाई जाने वाली विभिन्नता है। वर्तमान में हमारे ग्रह पर लगभग 2.16 मिलीयन प्रजातियों की पहचान की गयी है। ये प्रजातियां जटिल पौधों और जानवरों से सुक्ष्म जीवों और अन्य साधारण जीवों तक चलती है। जैव विविधता का हमारे जीवन में खास महत्व है । क्योंकि एक परिस्थितिकी तंत्र के भीतर सभी जीव आपस में जुडे हुए हैं। जब एक पारिस्थितिकी तंत्र के भीतर जीवों की विविधता घटती है तो पारिस्थितिकी तंत्र की कार्य करने और जीवित रहने की क्षमता भी घट जाती है। हम सभी को जैव विविधता के क्षेत्र में अभी भी बहुत काम करना बाकी है ।
डीएफओ ने बताया
डीएफओ ने बताया कि इस वर्ष विश्व जैव विविधता फरोम एग्रीमेंट टू एक्शनः बिल्ड बैक बॉयोडाईवर्सिटी की थीम पर मनाया जा रहा है । विश्व जैव विविधता के अवसर पर जनपद मेरठ में आज विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । जिसमें हस्तिनापुर रेंज के अन्तर्गत भीकुण्ड वैटलैण्ड पर जलकुम्भी निकाली गयी। जिसमें 50 से अधिक व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग किया गया । जनपद मेरठ में भीकुण्ड वैटलैण्ड प्रवासी पक्षियों का उपयुक्त हैबीटेट भी है । रिठानी रेंज के अन्तर्गत सहकारी डेरी प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान मेरठ में जनजागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया । मेरठ मैडिकल कॉलेज के अन्तर्गत मिशन लाईफ के अन्तर्गत “रक्तदान शिविर“ का आयोजन किया गया । इसके अतिरिक्त विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा भी विभिन्न स्थानों पर जैव विविधता संरक्षण सम्बन्धी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । इसके अतिरिक्त जनपद मेरठ में 34 जैव विविधता रजिस्टरों के अपग्रेडेशन का कार्य 5 जून 2023 तक पंचायत राज विभाग द्वारा किया जायेगा ।
[banner id="981"]