
210 अधिवक्ताओं ने कराया मेडिकल चेकअप
210 advocates underwent medical checkup
हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ के बार हाल में शनिवार को मेदांता हॉस्पिटल
गुरुग्राम के डाक्टरों द्वारा हापुड़ बार के अधिवक्तागण का मेडिकल चेक-अप किया गया जिसमें करीब 210 अधिवक्ताओं का मेडिकल चेक-अप हुआ। बार के अध्यक्ष संजय कंसल ने कहा कि अधिवक्ताओं के स्वास्थ का ध्यान रखते हुए अलग-अलग समय पर अलग-अलग स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स द्वारा मेडिकल चेक-अप कराए जाएंगे। सचिव वीरेन्द्र सैनी ने कहा कि स्वास्थ्य जीवन के लिए समय-समय पर जांच जरूरी है। मेदांता हॉस्पिटल व डॉक्टर्स का हापुड बार की तरफ से तहे दिल से धन्यवाद करते है। कैंप मे सुभाष त्यागी, खालिद खान, विकास त्यागी, अजय सैनी, भोपाल सिसोदिया, विशाल अग्रवाल संजय मित्तल, जय प्रकाश आदि ने
[banner id="981"]