
वसीम खान की रिपोर्ट
रामा मेडिकल कालेज एंड रिसर्च सेंटर में टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन
पिलखुवा(वसीम) शनिवार को रामा मेडिकल कालेज एंड रिसर्च सेंटर में टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। कॉलेज में उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना डिजीटल शक्ति स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत रामा मेडिकल कालेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में एमबीबीएस बैच 2020 के छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित किए गए। यह कार्यक्रम संस्थान के सभागार में आयोजित किया गया।कार्यक्रम में महाप्रबंधक विक्रांत सिंह तोमर ने कहा कि यह पहल छात्रों के शैक्षणिक विकास को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। प्रदेश सरकार का यह कार्यक्रम अत्यंत सराहनीय है। इससे छात्रों को डिजिटल क्षेत्र में पूरा लाभ मिलेगा। इस अवसर पर डा. विनोद चैतन्य, डा. ज्ञानेंद्र मित्तल, डा. आर. नारायण, डा. सुनीता गुलाटी तथा सहायक महाप्रबंधक विक्रांत सक्सेना उपस्थित रहे।
——–