
वसीम खान की रिपोर्ट
मोबाइल लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफास, 3 शातिर बदमाश गिरफ्तार
पिलखुवा।कोतवाली पुलिस ने मोबाइल लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफास करते हुए तीन शातिर मोबाइल लुटेरों को गिरफ्तार किया है।जिनके कब्जे से 5 मोबाइल फोन, अवैध असलहा,ओर घटना में प्रयोग की गई बाइक बरामद की है। कोतवाली प्रभारी रघुराज सिंह ने बताया कि पुलिस रोजाना की तरह चेकिंग कर रही थी।तभी एक बाइक पर सवार तीन संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया गया। लेकिन बाइक पर सवार तीनों संदिग्ध भागने लगे पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों संदिग्धों को गिरफ्तार किया और पूछताछ की पुलिस पूछताछ में इन्होंने बताया कि जब राहगीरों लोगों फोन पर बात करते रहते तब बाइक पर सवार होकर फोन छीनने की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते थे। पुलिस ने जब सख्ती से पूछा तो उन्होंने बताया कि 1 फरवरी को ऑटो में सवार महिला का फोन छीनकर फरार हो गए थे। पुलिस की इस करवाई से क्षेत्र में मोबाइल छीनने की घटनाओं पर अंकुश लगेगा। वही
पुलिस पूछताछ में आरोपियों हापुड़ देहात के अंबेडकर नगर नवीन मंडी के ऋषि पुत्र अमन, यश पुत्र पवन कुमार, मोहल्ला भीम नगर निवासी सनी पुत्र नरेश को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार न्यायालय में भेज कर जेल भेज दिया