मेरठ रेंज में लंबित विवेचनाओं के निस्तारण में हापुड की 133 लम्बित विवेचनाएं जनवरी में हुई निस्तारित, पिलखुआ सर्किल का प्रदर्शन अच्छा रहा
In the settlement of pending investigations in Meerut range, 133 pending investigations of Hapur were settled in January, Pilkhua circle performed well
जनवरी माह में मेरठ रेंज के जनपदों में लंबित विवेचनाओं के निस्तारण की समीक्षा में हापुड़ जनपद का प्रदर्शन सराहनीय रहा, जहां 133 लंबित विवेचनाओं का निस्तारण किया गया। खासतौर पर पिलखुआ सर्किल का प्रदर्शन सबसे अच्छा माना गया।
डीआईजी मेरठ रेंज कलानिधि नैथानी द्वारा इस अभियान की समीक्षा करते हुए सभी क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि लंबित मामलों का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। प्रत्येक 15 दिन में इसकी समीक्षा भी की जाएगी।
बागपत और बुलंदशहर में लंबित विवेचनाओं में वृद्धि पर चिंता जताई गई है, और संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द मामलों को निपटाने के निर्देश दिए गए हैं।
डीआईजी के अनुसार, विवेचनाओं के त्वरित और निष्पक्ष निस्तारण से जनता को न्याय मिलने में तेजी आएगी और पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठने वाले सवाल भी कम होंगे।