
पहले प्रेमिका को उतारा मौत के घाट, फिर शव पर छिड़क दिया केमिकल, होश उड़ा देगी डॉक्टर की हैवानियत
First he killed his girlfriend, then sprayed chemicals on the body, the doctor’s brutality will shock you
चेन्नई में एक डॉक्टर और उसकी प्रेमिका के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. विवाद इतना बढ़ गया कि डॉक्टर ने प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद फरार हो गया. पुलिस ने तीन महीने के बाद डॉक्टर को गिरफ्तार किया है.
चेन्नई में एक डॉक्टर ने अपनी प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया. उसके बाद शव को सड़ने से रोकने के लिए आरोपी ने शव पर केमिकल छिड़का और फिर घटनास्थल से फरार हो गया. हालांकि जब फ्लैट में से बदबू आई तो पड़ोसियों ने इसका सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने फ्लैट को खोला तो उसके होश उड़ गए. हत्यारोपी डॉक्टर बीते तीन महीनों से फरार था. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानें पूरा मामला.
क्या है मामला
पुलिस के मुताबिक डॅाक्टर अपनी 37 वर्षीय प्रेमिका सिंथिया के साथ किराए के मकान में रहता था. दोनों के बीच सिंथिया के पिता सैमुअल शंकर (78) के इलाज को लेकर झगड़ा हुआ था. सैमुअल वेल्लोर जिले के रहने वाले थे और बेटी के पास रहकर गुर्दे की बीमारी का इलाज करा रहे थे. झगड़े के दौरान एबेनेजर ने सिंथिया को धक्का दे दिया, जिससे वह गिर पड़ी.






