
Kanpur news- क्रिकेट कोच ने किशोरी से किया दुष्कर्म, बहाने से ले गया था घर नशीला पदार्थ पिला किया कुकत्य, आरोपी की तलाश
Kanpur news- Cricket coach raped a teenager, took her home on some pretext, made her drink intoxicants and raped her, accused is being searched
कोच ने छात्रा को बदनाम करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर यौन शोषण किया। दो महीने से लगातार शोषण और धमकियां झेलने के बाद पीड़िता ने अपनी मां को घटना की जानकारी दी।
कानपुर दो दिन पहले गुजैनी क्षेत्र के स्कूल के अंदर एक स्कूली शिक्षक द्वारा चार साल की छात्रा से गंदी हरकत करने की घटना के बाद अब पनकी में छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पनकी में क्रिकेट कोच ने कोचिंग देने के बहाने नशीला पदार्थ पिलाकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया।
पुलिस ने इस आरोपी के खिलाफ पॉक्सो समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। गंगागंज भाग-4 निवासी नीरज वर्मा इलाके की किशोरी को अरमापुर के ग्राउंड में क्रिकेट सिखाते थे। इसी दौरान बहाने से नीरज किशोरी को अपनी कॉलोनी ले जाकर उसे नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करते थे।
ब्लैकमेल कर यौन शोषण किया
घरवालों को न बताने की धमकी देते हुए नीरज किशोरी के साथ जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज करते थे। बदनाम करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर यौन शोषण किया। दो महीने से लगातार शोषण और धमकियां झेलने के बाद पीड़िता ने अपनी मां को घटना की जानकारी दी।
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
पीड़िता की मां ने पनकी थाने जाकर घटना की तहरीर दी। पनकी इंस्पेक्टर मानवेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पाक्सो, एससी-एसटी एक्ट समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपी की तलाश की जा रही है।
[banner id="981"]