
श्री गुरू नानक स्कूल में चला स्वच्छता अभियान
Cleanliness drive conducted in Shri Guru Nanak School
यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी हापुड के तत्वावधान में हापुड के श्री गुरु नानक जूनियर हाई स्कूल में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर बच्चों के मध्य कला लेखन प्रतियोगिता एवं स्वच्छता अभियान पर स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की गई।
प्रख्यात कवि एवं साहित्यकार डा अनित बाजपेई ने कहा कि प्रतियोगिताओं के आयोजन से छिपी प्रतिभाओं को सामने आने का अवसर मितता है। बच्चे देश का भविष्य है। देश की बागडोर इनको ही संभालनी है। भविष्य में आयोजित प्रतियोगिताओं का सामना करने के लिए यदि में बच्चे मानसिक रूप से तैयार रहेंगे तो ये बच्चे देश को अपना सर्वश्रेष्ट सहयोग दे पाएंगे।
प्रतियोगिता के विजेता को वरिष्ठ शाखा प्रबंधक प्रियंका त्यागी, पंकज राणा धीरज मार्मा और डा अनिल बाजपेई ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर वरिष्ठ शाखा प्रबंधक प्रियंका त्यागी ने बताया गया कि शहर के अन्य कुछ और विद्यालयों के बच्चों के मध्य संयुक्त प्रतियोगिता बहुत शीघ्र ही उपरोक्त कंपनी द्वारा आयोजित की जाएंगी जिसमें हापुड़ जनपद के प्रतिभावान बच्चों की प्रतिभा को निखारा जा सके।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्राचार्या गगनदीप कौर ने कंपनी के अधिकारियों व कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।
डॉक्टर अनिल वाजपेयी एवं पंकज राणा को शॉल ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एडवोकेट मनीष साथ, धीरज शर्मा, राहुल कुमार, प्रमोद कुमार, प्रीतम सिंह, श्रीमति सारिका एवं नीतू जगोत्रा के साथ- साथ विद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा।