अब 2000 रुपये के नोट का क्या होगा?
भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को 2,000 रुपये का नोट चलन से वापस लेने की घोषणा की। हालांकि इस मूल्य के नोट को बैंकों में 23 मई से 30 सितंबर तक जमा या बदला जा सकता है। आरबीआई ने शाम को जारी एक बयान में कहा कि अभी चलन में मौजूद 2,000 रुपये के नोट 30 सितंबर तक वैध मुद्रा बने रहेंगे।
इसके साथ ही आरबीआई ने बैंकों से 2,000 रुपये का नोट देने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने को कहा है। उसने बैंकों से 30 सितंबर तक ये नोट जमा करने एवं बदलने की सुविधा देने को कहा है।
रिजर्व बैंक (ℜ𝔅ℑ) की घोषणा के बाद देश भर में लोगों के बीच खलबली मच गई। लोग इसे 2016 की नोटबंदी (2016 𝔑𝔬𝔱𝔢 𝔅𝔞𝔫) से जोड़ने लगे। लेकिन एक जिम्मेदार वेबसाइट होने के नाते हम आपको बता रहे हैं कि ये नोटबंदी नहीं है। 2000 का नोट वैध है और आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। हमने आपके मन में उठ रहे कुछ सवालों का जवाब देने का प्रयास किया है। हम एक बार फिर आपसे कह रहे हैं कि टेंशन न लें, और हड़बड़ी न करें। आपके पास लंबा वक्त है, बैंक में आपके सभी नोट वापस ले लिए जाएंगे ।
1. हमारे पास ₹2000 है उसका क्या होगा?
आपके पास मौजूद 2000 रुपये का नोट पूर्णतया वैध है। दो हजार रुपये का नोट 30 सितंबर तक वैध मुद्रा बना रहेगा। लोग दो हजार रुपये के नोट को बैंक खातों में जमा कर सकते हैं या उसे बैंकों एवं आरबीआई के 19 क्षेत्रीय कार्यालयों में जाकर दूसरे मूल्य का नोट ले सकते हैं।
2. अब 2000 रुपये कहां कहां चलेगा?
हमने आपको बताया कि यह नोट वैध है। आप इसे खरीदारी में प्रयोग कर सकते हैं। बस अंतर यह है कि नया नोट आपको बैंक से नहीं मिलेगा। और 30 सितंबर तक की अवधि तक आपको इसे बैंक में जमा करना होगा।
3. यदि 2000 रुपये बदलना चाहे तो उसके लिए क्या प्रोसेस है?
इसका तरीका बेहद आसा है। आप किसी भी सरकार एवं निजी बैंक तथा आरबीआई के 19 क्षेत्रीय कार्यालयों में जाकर दूसरे मूल्य का नोट ले सकते हैं। दो हजार का नोट बैंक खातों में बिना किसी बाधा के जमा किये जा सकते हैं। हालांकि यह अपने ग्राहक को जानों (केवाईसी) मानकों का पूरा करने पर निर्भर है। ध्यान रखें कि आप एक बार में सिर्फ 10 नोट यानि 20000 रुपये मूल्य के नोट ही बदल सकते हैं। बैंक प्रतिनिधियों के जरिये बैंक खाताधारक 4,000 रुपये मूल्य तक के दो हजार रुपये के नोट बदल सकते हैं।
4. 2000 रुपये बदलने के लिए कब तक मिलेगा समय?
2000 रुपये का नोट बदलने की शुरुआत 23 मई से होगी। इससे पहले भी आप अपने नोट लेजाकर जमा कर सकते हैं। नोट बदलने का प्रोसेस 23 मई से शुरू होगा और 30 सितंबर तक ही जारी रहेगा।
[banner id="981"]