
वसीम खान की रिपोर्ट
सरस्वती हॉस्पिटल में स्तन कैंसर की गाठ का सफल ऑपरेशन
पिलखुवा। शनिवार को सरस्वती हॉस्पिटल और मेडिकल कॉलिज में 55 वर्षीय महिला आसरा की छाती (स्तन) में कैंसर की गाठ का सफल ऑपरेशन किया गया। यह ऑपरेशन एक बहुत ही जटिल और दुर्लभ प्रकार के स्तन कैंसर था, इसे फाइलोड्स कैंसर या सिस्टोसारकोमा फाइलोड्स भी कहते हैं।
महिला की छाती में फाइलोड्स की जड़ें विस्तृत रूप से फैली हुई थीं, जिसका इलाज सरस्वती हॉस्पिटल और मेडिकल अस्पताल के सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ० राजीव कुमार मजुमदार एवं उनके विभाग की टीम के डॉ० शालीन जैन, डॉ० वरूण कुलश्रेष्ठ एवं डॉ० राजेश बहादुर आदि ने मिलकर सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया। (इस ऑपरेशन में रेजिडेंट सर्जन डॉ० जय पटेल, डॉ० पल्लवी, डॉ० ब्रजेश, डॉ० रवि तेजा एवं डॉ० सुदीप आदि का सहयोग रहा एवं ऐनेस्थीसिया विभाग की टीम एवं डॉ० लोकेश कुमार गुप्ता ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।
यह उपचार संस्था के चेयरमैन डॉ० जे० रामाचंद्रन, वाइस चेयरपर्सन राम्या रामाचंद्रन एवं मेडिकल सुपरीटेंडेन्ट डॉ० राजेश भटिया जी के तत्वाधान में चलाए जा रहे एक चिकित्सा कार्यकम के तहत किया गया, जिसमें जटिल एवं गंभीर बीमारियों से पीड़ित गरीब लोगों की चिकित्सा समस्याओं का निदान सरस्वती अस्पताल में किया जा सके।
इस सफल सर्जरी पर संस्था के चेयरमैन डॉ० जे० रामाचन्द्रन, वाईस चेयरपर्सन राम्या रामाचन्द्रन, प्रधानाचार्य डॉ० आर० के० सहगल एवं चिकित्सा अधीक्षक डॉ० राजेश भाटिया द्वारा समस्त सर्जरी टीम को बधाई दी।
[banner id="981"]