

Related Stories
April 9, 2025
हापुड़, 25 जनवरी 2025:
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील कुमार त्यागी के निर्देशन में जनपद में चल रहे सौ दिवसीय सघन टीबी खोज अभियान के तहत आज युवा जनभागीदारी सप्ताह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री माधव कॉलेज ऑफ एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी के छात्र-छात्राओं ने जागरूकता रैली निकालकर नगरवासियों को टीबी के प्रति जागरूक किया।
कार्यक्रम में कॉलेज के सह निदेशक कुलदीप कसाना, प्रधानाचार्य डॉ. मनीष शर्मा, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सचिन शर्मा और डॉ. सपना शर्मा, वरिष्ठ लेखाकार संदीप कसाना, शुभम शर्मा, अजीत बैंसला, कुमारी दिव्या, प्रिंसी त्यागी, और मोनिका पोसवाल समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में डॉ. राजेश सिंह ने युवाओं की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि जनभागीदारी और जागरूकता ही टीबी मुक्त भारत के लक्ष्य को साकार कर सकती है।