

Related Stories
May 3, 2025
श्री चंडी मंदिर प्रबंधक समिति के चुनाव रविवार को संपन्न हो गए। चुनाव के पश्चात मतगणना भी की गई। चुनाव में पदाधिकारी के छह तथा कार्यकारिणी सदस्य के 15 पद थे। कार्यकारिणी सदस्य पद पर कुल 30 प्रत्याशी चुनावी रण में थे।
कुछ प्रत्याशी शुक्रवार को चुनाव अधिकारी से मिले और पुनः मतगणना कराने की मांग की। उन्होंने इस संबंध में एक पत्र भी सौंपा। इस दौरान मोहित बंसल (जेल कैफे वाले), जय भगवान गौतम, संजीव गोयल (लस्सी वाले), विशाल मित्तल, सारंग, दीपक सिंघल (कंप्यूटर वाले) आदि ने प्रार्थना पत्र देकर पुनः मतगणना कराने की मांग की।
इन प्रत्याशियों ने पत्र सौंपते हुए कहा कि मतगणना में गड़बड़ी का अंदेशा है। यदि पुनः मतगणना नहीं हुई, तो चंडी मंदिर के बाहर मजबूरन धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
यह स्थिति तनावपूर्ण होती जा रही है, और मंदिर प्रबंधन समिति को इस मामले को शीघ्र सुलझाने की आवश्यकता है।