

मेरठ के सुहेल गार्डन में हुए हत्याकांड में आरोपी नईम की तलाश में पुलिस ने घेराबंदी बढ़ा दी है। इस जघन्य अपराध में राजमिस्त्री मोईन, उनकी पत्नी आसमा, और तीन मासूम बेटियों की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने नईम पर ₹25,000 का इनाम घोषित किया है और उसकी अंतिम लोकेशन राजस्थान के अजमेर में मिली है।
इस हत्याकांड ने इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस सभी संभावनाओं पर काम कर रही है और नईम की गिरफ्तारी के लिए देशभर में अभियान चला रही है। लोगों में भी इस केस को लेकर आक्रोश और दुख व्याप्त है।