दुहाई डिपो पहुंची दसवीं रैपिड रेल, जून में पीएम मोदी दिखा सकते हैं हरी झंडी
रैपिडेक्स के पहले खंड में छह कोच वाली 13 रेल का संचालन होना है। इसके तहत गुजरात स्थित सावली प्लांट से सड़क मार्ग के जरिए 10वीं रैपिड रेल गाजियाबाद पहुंच गई। रैपिड एक्स के प्राथमिकता खंड पर निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। अब पहले खंड में साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो स्टेशन में फिनिशिंग का काम तेजी से किया जा रहा है।
देश के पहले रैपिड रेल कॉरिडोर का साहिबाबाद से दुहाई तक निर्माण पूरा होने के बाद अब ट्रायल प्रक्रिया भी लगभग पूरी हो गई है। बीते कई दिन से ठीक उसी तरह से रैपिड रेल का ट्रायल किया जा रहा है, जैसे संचालन के बाद किया जाना है। आम लोगों को इस रैपिड रेल में सफर करने का मौका जून में मिल जाएगा। जून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस रैपिड रेल को हरी झंडी दिखाने गाजियाबाद आ सकते हैं।
केंद्र सरकार के नौ साल पूरे होने पर जून में भाजपा हर लोकसभा क्षेत्र में जनसभाएं करेगी। ऐसे में प्रबल संभावना है कि पश्चिम क्षेत्र में प्रधानमंत्री की जनसभा गाजियाबाद में हो सकती है और इसी दौरान साहिबाबाद से दुहाई तक रैपिड रेल के 17 किलोमीटर लंबे प्राथमिकता वाले खंड का उद्घाटन भी हो सकता है।
भाजपा के पश्चिम क्षेत्र के अध्यक्ष सतेंद्र सिसोदिया का कहना है कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की संभावना बन सकती है, हालांकि अभी इस पर केंद्रीय संगठन से कोई निर्देश नहीं मिले हैं। निर्देश मिलने पर तत्काल तैयारी कर ली जाएगी।
दूसरी ओर नगर निकाय चुनाव से पूर्व प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा गाजियाबाद आकर रैपिड रेल कॉरिडोर का निरीक्षण कर चुके हैं। उन्होंने इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश भी दिए थे।
साहिबाबाद से दुहाई तक रैपिड रेल का संचालन शुरू
साहिबाबाद से दुहाई तक रैपिड रेल का संचालन शुरू करने से पहले एनसीआरटीसी की ओर से सेफ्टी सर्टिफिकेट के लिए आवेदन किया गया था। उनके आवेदन पर रेलवे के सेफ्टी डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने निरीक्षण की प्रक्रिया शुरू क दी है। एनसीआरटीसी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पुनीत वत्स का कहना है कि जल्द ही सेफ्टी सर्टिफिकेट मिल जाएगा।
दिल्ली से मेरठ की ओर जाने वाली रैपिड रेल में आगे से दूसरा कोच महिलाओं के लिए आरक्षित होगा। वहीं, मेरठ से दिल्ली की ओर जाने पर पीछे से दूसरा कोच होगा।
महिलाओं का कोच रैपिड रेल के प्रीमियम कोच
महिलाओं का कोच रैपिड रेल के प्रीमियम कोच से सटा होगा। महिलाओं का कोच भी 72 सीटों का होगा। अलग कोच के अलावा हर सामान्य कोच में महिलाओं के लिए 10 सीटें आरक्षित होंगी।
रैपिड रेल में अकेले या देर रात सफर करने वाली महिलाओं को सुरक्षा का अहसास कराने के लिए स्टेशन परिसर और उसके आसपास 24 घंटे सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी। रैपिड रेल के कोच के अंदर निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं।
स्टेशन तक पहुंचने वाले मार्ग पर बनाए जाने वाले फुटपाथ पर एलईडी लाइटें लगाई जा रही हैं।