हापुड़ पुलिस ने किया खुलासा , पाकिस्तानी एप से रुपए करते थे ट्रांसफर
हापुड़ में फर्जी लोन एप बनाकर लोन देने के बहाने करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा हुआ है।
कोतवाली पुलिस व साइबर सेल की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 2 आइफोन सहित 5 मोबाइल फोन, लैपटॉप, 5700 रुपए और एक लग्जरी कार बरामद की है।
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि लोगों को लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्य प्रशांत निवासी आनंदा अपार्टमेंट दिल्ली, जितेन्द्र और अभिषेक निवासी कापसहेड़ा दिल्ली को छिजारसी टोल के पास से गिरफ्तार कर लिया है।
तीनों ठगों ने पूछताछ के दौरान बताया
तीनों ठगों ने पूछताछ के दौरान बताया कि उन्होंने लोन देने के लिये एक फर्जी एप को उन्होंने अपने साथी नूरमोहम्मद के साथ मिलकर शुरू किया। जिसके माध्यम से वह लोगों को लोन देने के लिये लिंक भेजते थे। गूगल या फिर प्ले स्टोर पर लोन एम सर्च करते है। प्ले स्टोर एवं गूगल पर क्लेजी मंकी एप, टाका एप, कैश लोन एप, इंस्टा लोन एप बनाये हुए हैं।
अश्लील फोटो बनाकर वायरल करने की दी थी धमकी
अश्लील फोटो बनाकर वायरल करने की दी थी धमकी
इन एप का संचालन पाकिस्तान व अन्य देशों से होता है। जरूरतमंद लोग अपनी जरूरत पूरी करने के लिये जैसे ही इन एप को डाउनलोड करते हैं तो उक्त एप में उनकी व्यक्तिगत जानकारी मोबाइल नंबर, बैंक खाता, पैन कार्ड, आधार कार्ड एवं अपनी फोटो की डिटेल समिट करनी पड़ती है।
जिससे ग्राहक की पूरी जानकारी कंपनी के पास आ जाती है। लोगों की जरूरत के आधार पर 5 से 10 हजार तक लोन के नाम पर ग्राहक के गूगल पेटीएम या फिर खाते में भेज दिये जाते हैं। ग्राहक से लोन की रकम को वापस लेने के लिये उनके नंबरों से चुराए हुए फोटो को अश्लील फोटो में बदलकर उनके फोन बुक के नंबरों पर वायरल करने की धमकी देते हुए उनसे अवैध राशि की डिमांड की जाती है।
यह धनराशि पाकिस्तानी एप बीनेन्स क्रिप्टोकरेंसी के माध्यम से ट्रांसफर कराया जाता। हापुड़ निवासी चिराग अरोड़ा से भी एप के माध्यम से ठगी की थी।
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया की गिरफ्तार आरोपियों से जानकारी प्राप्त की जा रही है। यह गिरोह दिल्ली एनसीआर में अलग अलग स्थान से ठगी करता था।
इन्होंने अब तक हजारों लोगों के साथ करोड़ों रूपये की ठगी की है। पुलिस टीम को 25 हजार रुपए का इनाम दिया गया है।
[banner id="981"]