
पिलखुवा से वसीम अहमद की रिपोर्ट
पिलखुवा में मजदूरी करने निकली महिला की डम्फर की चपेट मे आने से मौत डम्फर चालक फरार
हापुड़ के कोतवाली पिलखुवा क्षेत्र के गांव दहपा में भट्टे पर मजदूरी करने जा रही महिला को डंपर ने रौंद दिया, जिससे महिला की मौके पर मौत हो गई।
डंपर चालक डंपर छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने डम्फर को कब्जे मे लेकर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार अमरोहा के गांव निरावली भूढ निवासी माया देवी पत्नी स्वर्गीय पीतम सिंह गांव आजमपुर दहपा मे दीन मोहम्मद के भट्टे पर परिवार के साथ मजदूरी करती थी।
मृतका माया देवी अपनी पुत्रवधू अंजू के साथ सब्जी लेकर भट्टे पर जा रही थी। तभी दहपा अड्डे के पास डंपर ने माया को जोरदार टक्कर मार दी,
जिसमें उसकी मौके पर मौत हो गई, जबकि अंजू बाल बाल बच गई। आसपास के लोगों ने शोर मचाया तो डंपर चालक डंपर छोड़कर मौके से फरार हो गया।
मृतका के परिजनों को हादसे की सूचना मिली तो कोहराम मच गया। मृतका के परिवार में 4 बेटे और 2 बेटियां हैं।
हादसे की सूचना मिलते ही कोतवाली निरीक्षक रघुराज सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और डंपर को कब्जे में लेकर थाने ले आई।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी पीड़ित परिवार की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। शिकायत के बाद मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
[banner id="981"]