बहादुरगढ़ में पीड़ित को हवालात में बंद करने पर किया हंगामा
भाकियू संघर्ष ने किसान पर हमले के मामले में बहादुरगढ़ पुलिस पर पीड़ित को ही हवालात में डालने का आरोप लगाते हुए थाने का घेराव कर हंगामा किया। जिसके बाद कार्रवाई के आश्वासन पर घेराव स्थगित किया गया।
भारतीय किसान यूनियन संघर्ष के राष्ट्रीय अध्यक्षा सरनजीत सिंह गुर्जर के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता बहादुरगढ़ थाने पहुंचे। जहां उन्होंने थानाध्यक्ष हरि कुमार का घेराव करते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। सरनजीत सिंह गुर्जर ने कहा कि गांव सदरपुर निवासी किसान गजेंद्र चौहान पर कुछ असामाजिक तत्वों ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया था।
इस संबंध में गजेंद्र ने फोन कर पुलिस को सूचना भी दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों के साथ ही पीड़ित किसान को भी हिरासत में ले लिया। जिन्हें थाने लाकर आरोपियों के साथ ही हवालात में बैठा दिया गया।
थानाध्यक्ष हरि कुमार ने भाकियू संघर्ष व किसानों को उचित कार्रवाई व आरोपी पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने का आश्वासन दिया। जिसके बाद घेराव समाप्त हुआ।
इस मौके पर राजपाल सिंह, मंगू सिंह त्यागी, नवीन त्यागी, आदेश गुर्जर, रविंद्र राणा, अजय त्यागी, रजत चौहान, राजेश चौहान, तनुज त्यागी, इरफान चौधरी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।