बाइक शोरूम से चोरों ने साढ़े तीन लाख रुपये की नकदी की चोरी
बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के डहरा कुटी में बाइक शोरूम से चोरों ने साढ़े तीन लाख रुपये की नकदी की चोरी वारदात को अंजाम दिया है, शोरूम संचालक को मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस को मामले की सूचना दी और तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।
बता दें कि बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के चाँदनेर निवासी गौरव ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि पीड़ित का गाँव डहरा कुटी में गढ़मुक्तेश्वर – स्याना मार्ग पर उसका बाइक का शोरूम है। जहाँ सात मई की सुबह वह शोरूम पर पहुँचा था, जिसके कुछ देर बाद किसी काम से छत की तरफ गया। छत पर जाने के दौरान ममटी पर लगी हुई टीन की चादर हटी हुई थी।
जिसके बाद संदेह होने पर उसने कर्मचारियों के साथ शोरूम में तलाशी ली, पीड़ित ने बताया कि पांच मई की रात छत के रास्ते घुसे चोरो ने गल्ले का ताला तोड़कर उसमे रखी करीब साढ़े तीन लाख रुपये चोरी कर लिये। जिसकी सूचना पीड़ित ने 112 पर कॉल करके दी थी। मौके पर पहुँची पुलिस ने जांच पड़ताल भी की थी। लेकिन अभी तक भी चोरो का कोई भी सुराग नहीं लग पाया है।
[banner id="981"]