

हापुड़ की तीर्थ नगरी ब्रजघाट में गढ़ पालिका अध्यक्ष राकेश बजरंगी ने 16 लाख रुपए की लागत से एक नई सड़क के निर्माण की आधारशिला रखी। यह सड़क निर्माण वार्ड-15 के गड्ढा मोहल्ला में, पूर्व सभासद आशा राघव के घर के पास से राजू गोयल के पास तक किया जाएगा।
इस अवसर पर सभासद रमन शर्मा, पूर्व सभासद ओमप्रकाश पहलवान, सभासद रामपाल सिंह, अरुण गौड़, सभासद पति कलवा यादव, गौरव मिश्रा, जतिन शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे।