

Related Stories
May 22, 2025
गाजियाबाद के इस्कॉन मंदिर और वेव सिटी द्वारा वेव एग्जीक्यूटिव फ्लोर क्लब हाउस में नववर्ष के उपलक्ष्य में “आनंद उत्सव” का भव्य आयोजन किया गया। इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष आदिकर्तादास जी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उनका फूलमाला पहनाकर और जोरदार स्वागत किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य झलकियां:
उपस्थित गणमान्य और भक्त:
कार्यक्रम में इस्कॉन समिति के आदिकर्तादास, दयालु कान्हा प्रभु जी, सपना शमी, शैलजा पांडे, स्वाति शर्मा, दीपशिखा, पंकज शुक्ला सहित सैकड़ों भक्त मौजूद रहे।
यह आयोजन भक्ति और आनंद का संगम था, जिसमें आध्यात्म, कला और मनोरंजन का अद्भुत मिश्रण देखने को मिला।