हापुड़ में पत्नी की जीत के बाद पति ने निकाला विजयी जुलूस तो पुलिस ने की एफआईआर दर्ज
हापुड-बसपा से सभासद पद पर जीतीं प्रत्याशी के पति व समर्थकों को ढोल नगाड़ों के साथ नारेबाजी करते हुए विजयी जुलूस निकालना महंगा पड़ गया। जुलूस निकालने की जानकारी पर एसपी ने थाना पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिए। मामले में पुलिस ने प्रत्याशी के पति समेत 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
*जुलूस का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने से प्रत्याशी के पति सहित अन्य पर कार्यवाही*
शनिवार को नगर निकाय चुनाव की मतगणना के बाद नगर कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नंबर-आठ से बसपा से मोहल्ला चेतनपुरा की सीमा ने जीत हासिल की थी। जिसके बाद प्रत्याशी के पति राकेश कुमार व उनके समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों के साथ विजय जुलूस निकाला। इस दौरान कुछ लोग कार व बाइकों पर खड़े होकर जान दांव पर भी लगाते दिखे। इस दौरान किसी ने जुलूस की वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दी।
*पुलिस जुलूस निकालने वालो की तलाश में जुटी*
मामले में पुलिस ने प्रत्याशी के पति राजीव व 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय पांडेय ने बताया कि वीडियो में शामिल अन्य लोगों की पहचान की जा रही है। सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
[banner id="981"]