तपती गर्मी में एसी से लेकर कूलर की हापुड़ बढ़ी डिमांड, कारोबार में आई तेजी
Hapur-तपती गर्मी में बिजली कट भले ही लोगों को रुला रही हो, लेकिन एसी से लेकर कूलर और फ्रिज का कारोबार एक बार फिर इस साल के बाद दामों में बढ़ोतरी हुई है।मई के मध्य से की शुरूआत होते होते शोरूम से लेकर दुकानों पर कंपनियों और फैक्ट्रियों से पहुंचा एसी, कूलर और फ्रिज बिक गया। रिकार्ड बिक्री को देखते हुए दुकानदारों ने कंपनियों को दोबारा से आर्डर करना शुरू कर दिया है। दुकानदारों का मानना है कि इस बार महंगाई के साथ ग्राहकों की संख्या भी बढ़ी है। इसमें नए से लेकर पुराने ग्राहक शामिल है।
रेलवे रोड की मार्केट में ब्रांडेड कंपनी से लेकर स्थानीय मैन्यूफैक्चर्स के एसी, फ्रिज से लेकर कूलर के दामों में पिछले वर्ष की तुलना में 10 प्रतिशत बढ़ोत्तरी हुई है। इसी तरह पंखे के दाम भी 2 से 350 रुपये बढ़ गए हैं।
राजू सिंह, शिवम इलेक्ट्रॉनिक ।
————–
एसी और फ्रिज को देखने से लेकर खरीदने के लिए ग्राहक दुकान पर सुबह से ही आने लगते हैं। देर सायं तक ग्राहकों का आना जाना लगा रहता है।
सागर सूरी, सूरी इलेक्ट्रिक दिल्ली रोड मार्केट
————-
इनवर्टर और बैट्री का कारोबार भी इस बार बहुत बढि़या है। दुकान पर जो भी ग्राहक आ रहा है वह इनवर्टर से लेकर बैट्री जरूर खरीद रहा है।
जीतू कुमार,मनस्वी इलेक्ट्रिक
इस बार कूलर का कारोबार भी ठीक है, पिछले साल से तुलना की जाए तो बिक्री अच्छी है। जबकि इस बार कच्चा माल महंगा होने की वजह से कूलर के दामों में 500 से 15 सौ रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है।