हापुड़ में मतगणना जारी:कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई मतगणना
हापुड़ जिले की चार नगर निकाय सीटों की मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हो गई। गढ़ रोड स्थित नवीन मंडी परिसर में बैरिकेडिंग कर दी गई है। चेयरमैन व सदस्य पद की गणना के लिए अलग-अलग टेबल लगाई गई है। एक टेबल पर गणना प्रेक्षक, तीन गणना सहायक और एक चतुर्थ श्रेणी का सहायक को तैनात किया गया है। यह मतगणना कर्मी 869 मतपेटिका में पड़े वोटों की गिनती करेंगे।
वहीं मतगणना के लिए मंडी परिसर में कुल 184 टेबल लगाई गई हैं। इसमें नगर पालिका हापुड़ के अध्यक्ष पद व 41 वार्ड के प्रत्याशियों के मत को गिनने के लिए 59-59 टेबल लगाई गई हैं। जबकि गढ़मुक्तेश्वर की 11-11, पिलखुवा 20-20 और नगर पंचायत बाबूगढ़ की 2-2 टेबल लगाई गई हैं।
इस बार अध्यक्ष और सदस्य की अलग-अलग टेबल लगाई गई हैं। इनमें एक साथ दोनों की मतगणना होगी। मतगणना के लिए 1120 मतगणना कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इनमें 920 कर्मी मतगणना कराएंगे। जबकि 20 फीसदी कर्मियों को रिजर्व में रखा जाएगा। एक टेबल पर एक गणना प्रेक्षक, तीन गणना सहायक और एक चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी तैनात रहेगा। एक टेबल पर एक वार्ड के पांच बूथ खुलेंगे। जबकि पांच बूथ से ज्यादा होने पर दूसरी टेबल लगाई जाएगी। इसके अलावा प्रत्याशी का प्रत्येक टेबल पर एक एजेंट मौजूद रहेंगा।