वार्ड 69 में दो पक्षों में झड़प, वोटिंग को लेकर हुआ था विवाद
उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में कानपुर में वोटिंग जारी है। दोपहर एक बजे तक मतदान प्रतिशत 23.04 रहा है। वहीं, मतदान प्रक्रिया के दौरान ईवीएम में गड़बड़ियों, फर्जी वोटिंग, प्रलोभन देने जैसे मामले भी सामने आ रहे हैं। इससे मतदान सुचारू रूप से नहीं हो पा रहा।
वहीं, सिंधी कॉलोनी के वार्ड नंबर 69 में दो पक्षों में हाथापाई भी हो गई। बताया जा रहा है कि वोटिंग को लेकर विवाद हुआ है। मौके पर पुलिस फोर्स पहुंच गया है। क्षेत्र की ओल्ड सख्खर पंचायत हाउसिंग सोसायटी के अध्यक्ष घनश्यामदास छाबड़ा ने बताया कि राम खिलवानी के घर के बाहर उनका बेटा अशीष और कुछ दोस्त खड़े थे।
इसी दौरान भाजपा के कुछ युवक अमित खत्री के बारे में पूछते हुए। आशीष और अमित दोस्त हैं। इसके चलते युवकों ने आशीष और उसके दोस्तों को पीटना शुरू कर दिया। शोर-शराबा सुनकर लोगों की भीड़ पहुंचने लगी। इससे युवक मौका देखकर भाग गए।
लोगों ने झड़प की जानकारी पुलिस को देते हुए वोटिंग में गड़बड़ी करने की बात कही है। वहीं, भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पाठासीन अधिकारी स्थानीय निवासी है। वो खुद चुनाव को प्रभावित कर रहे हैं। मामले में पुलिस से शिकायत भी की गई है।
वहीं, घटना की सूचना पर निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी अरविंद यादव भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा कि वोटिंग किसी कीमत मे नहीं रूकनी चाहिए और निष्पक्ष तरीके से कराई जाए। पुलिस के अनुसार, मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों की पहचान कर पकड़ा जाएगा।
[banner id="981"]