हापुड़ में कुल 173 जोड़ो का सामूहिक विवाह कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया- जिला समाज कल्याण अधिकारी
Mass marriage program of total
173 couples was organized
in Hapur -
District Social Welfare Officer
जिला समाज कल्याण अधिकारी शिवकुमार ने बताया कि जनपद में आज समाज कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत विभिन्न स्थलों पर कुल 173 सामूहिक जोड़ो का विवाह संपन्न कराया गया। जिसके तहत सदर विधानसभा के ब्लाॅक परिसर हापुड में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 33 जोडों तथा नगर पालिका हापुड में 23 जोड़ो का सामूहिक विवाह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मा० विधायक सदर श्री विजय पाल आढती जी ने प्रतिभाग किया। सदर विधानसभा सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष हापुड़ श्रीमती पुष्पा देवी एवं ब्लॉक प्रमुख क्षेत्र पंचायत हापुड़ श्रीमती ममता चौधरी तथा मुख्य विकास अधिकारी श्री हिमांशु गौतम सहित खंड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद एवं संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
धौलाना विधानसभा के तहत कुल 44 जोड़ों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ तथा नगर पालिका पिलखुवा के 14 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्पन्न हुआ। इसी क्रम में
गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा के तहत कुल 18 जोड़ो का सामूहिक विवाह कार्यक्रम तथा विकास खण्ड सिम्भावली के 37 जोड़ों एवं नगर पालिका गढ़मुक्तेश्वर के 04 का सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, नगर पालिका अध्यक्ष गढ़मुक्ततेश्वर के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
जिला समाज कल्याण अधिकारी शिवकुमार ने बताया कि विवाहित जोड़ों में से प्रति जोडे को रूपये 51 हजार की दर से जिसमें सें कन्या के बैंक खाते में 35 हजार रूपये की धनराशि, विवाह संस्कार के लिये दस हजार का सामान उपहार स्वरूप एवं 6 हजार रूपयें समारोह के आयोजन खान पान हेतु व्यय की जाती है।