लोकेशन—-गढ़मुक्तेश्वर
रिपोर्ट—–मुकेश शर्मा
हापुड़ की बेटी नें जिले का नाम रोशन किया
Hapur's daughter brought glory
to the district
हापुड़ बृजघाट की बेटी ने कानपुर में सब जूनियर जूडो प्रतियोगिता में रजत पदक जीतकर अपने कॉलेज एवं क्षेत्र का किया नाम रोशन।
एंकर—–प्रदेश स्तरीय समन्वय सब जूनियर बालक–बालिकाओं की तीन दिवसीय जूड़ो प्रतियोगिता का रविवार को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम हाल में समापन हुआ। 52 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक सहारनपुर की मनजोत यादव ने, जनपद हापुड़ के ब्रजघाट निवासी छात्रा आरोही शर्मा ने रजत पदक तथा कानपुर की आनंदी ने कांस्य पदक जीता।
गढ़ के डीएम पब्लिक स्कूल की बृजघाट निवासी छात्रा आरोही शर्मा पुत्री आशीष उर्फ उर्फ हैप्पी शर्मा के रजत पदक जीतने पर उसके स्कूल एवं गढ़ बृजघाट नगर क्षेत्र में हर्ष की लहर है। बताते चले कि प्रदेशस्तरीय सब जूनियर बालक- बालिका जूडो प्रतियोगिता में मेरठ मंडल की टीम ने ओवर आल ट्राफी हासिल की। विजेता खिलाड़ियों को डीएम राकेश कुमार सिंह, उप जूडो एसोसिएशन के महासचिव मुनव्वर अंजार, जापानी कोच सोमा नागऊ ने ट्रॉफी मेडल देखकर विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
सोमवार 9 दिसंबर को विजेता जूडो खिलाड़ी आरोही शर्मा का ब्रजघाट पहुंचने पर छात्रा के दादा नंदकिशोर शर्मा, ताऊ अमित शर्मा, पिता आशीष शर्मा, गंगा सभा आरती समिति के कपिल नागर, गंगा सेवा समिति के विनय मिश्रा, तीर्थ पुरोहित समिति के अमित शुक्ला, शिव चौक निवासी हेमंत शर्मा उर्फ हेमू,व्यापारी मोनू गोस्वामी, नवनीत शर्मा आदि ने छात्रा का हौसला अफजाई करते हुए स्वागत किया ओर मां गंगा से उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
हापुड़ हलचल संवाददाता मुकेश शर्मा की रिपोर्ट