साहिबाबाद के टीला मोड़ क्षेत्र में एक महीने पहले मांस कारोबारी हाजी नौशाद को गोली मारने की घटना में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना 27 अक्तूबर को पसौंडा निवासी अलतमश द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे के बाद सामने आई थी।
मुकदमे में आरोप लगाया गया था कि सैफ खान, रिजवान, शहजाद, फाजिल और आबिद ने झगड़े के दौरान हाजी नौशाद के बीच-बचाव करने पर गुस्से में सैफ खान ने उनके पैर में गोली मार दी। पुलिस ने मुख्य आरोपी सैफ खान को गिरफ्तार कर वारदात में इस्तेमाल तमंचा भी बरामद कर लिया है।
इस मामले में पुलिस पहले ही एक आरोपी को पकड़ चुकी है। एसीपी सलोनी अग्रवाल ने बताया कि पूछताछ के दौरान घटना का कारण आपसी विवाद का गुस्सा बताया गया है।