जिला हापुड़ के पिलखुवा में सडक़ पर गाड़ी खड़ी कर खरीदारी करने गया युवक
पिलखुवा। गांधी बाजार तिराहा के पास एक व्यक्ति सड़क पर कार खड़ी कर सामान की खरीदारी करने चला गया, जिसके कारण आधे घंटे तक भीषण जाम लग गया, जो जहां खड़ा उसके पैर वहीं रुक गए। जिसके चलते राहगीरों और ग्राहकों को पेरशानी का सामना करना पड़ा।
शहर में दुकानदारों द्वारा दुकानें के आगे सड़क पर किए गए अतिक्रमण से सड़क संकरी हो गई है। इसके अलावा रिक्शों के बेतरतीब एवं किनारे रेहड़ी खड़ी होने के कारण जाम के हालात बने रहते है लेकिन, शुक्रवार को एक व्यक्ति की वजह से आधे घंटे तक जाम लगा रहा। जाम में फंसे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। व्यक्ति के आने और कार को हटाने के उपरांत जाम से निजात मिली।
मजे की बात तो यह है कि दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण की पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को सब कुछ पता है, लेकिन वह भी अनजान बने है। नगर निवासी पंडित विश्व प्रकाश शर्मा ने शासन प्रशासन के अधिकारियों से अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
[banner id="981"]