दिल पर लगी एक गोली ने ही कर दिया अनिल दुजाना को ढेर
यूपी एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मारे गए कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना के शव का शुक्रवार को पोस्टमार्टम हुआ। डॉक्टरों के बोर्ड ने करीब 50 मिनट तक पोस्टमार्टम किया। अनिल दुजाना को एसटीएफ की एक गोली ने ढेर कर दिया। गोली दिल के आर-पार हो गई। शव लेने के लिए चाचा सुंदर, भाई ओमप्रकाश और अन्य परिजन पहुंचे। पोस्टमार्टम के लिए परिजन उसके शव को गांव दुजाना लेकर चले गए।
भारी पुलिस बल की मौजूदगी में शुक्रवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात बदमाश अनिल दुजाना का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस मौके पर दुजाना गांव में परिजनों के अलावा बड़ी तादाद में ग्रामीण मौजूद थे। मौके पर महिलाएं समेत कई राजनीतिक लोग भी पहुंचे थे।
शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे अनिल के शव दुजाना लाया गया। हालांकि इससे पहले ही गांव में एडिशनल डीसीपी और एसीपी पहुंच समेत अन्य अधिकारी पहुंच गए थे। मौके पर पीएसी एवं भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। गांव में शव लाए जाने की सूचना तेजी से फैली।
चंद मिनटों में ही गांव की महिलाएं एवं पुरुष अनिल दुजाना के घर पहुंच गए। इस बीच पूरे गांव की गलियों में सन्नाटा छाया रहा। करीब आधे घंटे में ही धार्मिक रस्म पूरी कर शव को श्मशान घाट ले जाया गया। परिवार के लोग उसकी एक साल की बेटी को गोद में लेकर पिता का चेहरा दिखा रहे थे।
दाह संस्कार के बाद दुजाना समेत कई अन्य गांव युवाओं ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर ‘मिस यू अनिल भाई’ का पोस्ट लगाया था। इसी तरह फेसबुक समेत अन्य नेटवर्किंग साइटों पर लोगों ने दुजाना मामले में तरह-तरह के पोस्ट किए गए थे। दाह संस्कार के बाद सोशल मीडिया पर काफी तेजी से उसके फोटो और वीडियो वायरल होने लगे हैं। हालांकि पुलिस ऐसे लोगों को चिह्नित करने में जुटी है।
वेस्ट यूपी का कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना बृहस्पतिवार दोपहर को एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड़ में मारा गया। वेस्ट यूपी में खौफ का पर्याय रहे दुजाना पर लूट, हत्या, अपहरण, डकैती समेत 65 मुकदमे दर्ज थे। एसटीएफ के एसपी बृजेश सिंह के नेतृत्व में टीम ने उसे जानी थाना क्षेत्र के गंगनहर पर भोला की झाल के पास घेर लिया। अनिल दुजाना ने एसटीएफ की टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जवाबी फायरिंग में वह मारा गया। वह दुजाना में किसी वारदात को अंजाम देने जा रहा था।