हापुड़ में पांच मई को एसएसवी इंटर कालेज में होगी सीएम की जनसभा
हापुड़। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पांच मई को हापुड़ के एसएसवी इंटर कालेज में जनसभा को संबोधित करेंगे। मंगलवार को एडीजी राजीव सब्बरवाल समेत आला अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। अधिकारियों ने कालेज में जन सभा के लिए मंच, मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर के लिए बनने वाले हेलीपैड, पार्किंग व उनकी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर पांच मई को दोपहर 11.50 बजे एसएसवी डिग्री कालेज में बने हेलीपेड पर उतरेगा। 11.55 बजे से कॉलेज के मैदान पर जनसभा को संबोधित करेंगे। हापुड़ में वह 12.50 बजे तक रहेंगे। इसके बाद वे मेरठ के लिए रवाना हो जाएंगे। कार्यक्रम का संयोजक पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रफुल्ल सारस्वत को बनाया गया है।
मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर मंगलवार को मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक राजीव सब्बरवाल हापुड़ पहुंचे। उन्होंने डीएम प्रेरणा शर्मा एवं एसपी अभिषेक वर्मा के साथ एसएसवी इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया। एडीजी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को विभिन्न बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिए। जिलाध्यक्ष उमेश राणा ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन का कार्यक्रम आ चुका है।
[banner id="981"]