(www.hapurhulchul.com) हापुड़ | पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने सुरेश हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए घटना का खुलासा कर दिया है | जिले के एएसपी विनीत भटनागर ने बताया कि 13 सितंबर की रात को पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र की गांव पबला के किसान सुरेश का शव घेर में खाट पर पड़ा मिला था | एएसपी ने बताया जांच के दौरान पता चला कि 13 सितंबर की शाम को किसान सुरेश और उसका साथी बिजेंद्र मृतक के घर में बैठकर शराब पी रहे थे | इसी दौरान सुरेश ने पवन का मजाक उड़ाते हुए टिप्पणी की, जिससे पवन आग बबूला हो गया और उसने सुरेश पर हमला करने के लिए दरांती उठा ली लेकिन बिजेंद्र ने किसी तरह दोनों में बीच बचाव कराया |
एएसपी ने बताया (ASP told)
लेकिन इस बात को लेकर पवन सुरेश से काफी ज्यादा गुस्सा था, जिसे मजाक का बदला लेना था | इसके लिए उसने रात के वक्त सुरेश के घेर में पहुंचकर सोते समय सुरेश को रस्सी के टुकड़ों से बांधकर बैंटा से गला दबाकर हत्या कर दी और फरार हो गया | एएसपी ने बताया इस दौरान पूछताछ में पवन ने सारी सच्चाई उगल दी | पुलिस ने आरोपी पवन को जटपुरा तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया, जिसकी निशानीदेही पर पुलिस ने एक टूटा हुआ बैंटा, रस्सी के टुकड़े बरामद कर लिए | पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है |